Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का नुकसान




रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत वार्ड संख्या चौदह आनंद नगर में पूजा कटरा स्थित आरती वस्त्रालय व गारमेंट्स की दुकान में शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दुकान मालिक व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। सुखपुरा थाना क्षेत्र के आसन गांव निवासी राजेन्द्र गुप्ता प्रतिदिन की भांति शनिवार की शाम को दुकान बन्द कर बिना लाइट काटे घर चले गए थे। रात में ही शार्ट सर्किट से किसी तरह दुकान में आग लग गई। दुकान से धुंआ निकलते देख पड़ोस में रहने वाले आस-पास के लोगों ने कपड़ा व्यवसायी को फोन करके घटना की जानकारी दी। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने दुकान का शटर तोड़ आग बुझाने का प्रयास किया तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जानकारी होने पर कपड़ा व्यवसाई मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की तब दुकान में रखे लाखों रूपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments