Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शराब नहीं देने पर देने पर सेल्समैन को गोलियों से भूना, मौत

 



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गहमर कोतवाली क्षेत्र के भतौरा गांव में शराब नहीं देने पर हथियारबंद बदमाशों ने सेल्समैन को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बृहस्पतिवार रात की है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बिहार की तरफ भाग गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। जांच में यह बात सामने आई है कि वारदात को अंजाम देने वाले पहले शराब की मांग कर रहे थे। दुकान बंद होने की बात को लेकर सैल्समैन वाद-विवाद हुआ था, जिसमें शराब लेने आए बदमाशों ने गोली मार दी। 

देशी शराब की दुकान भतौरा में हैं। भतौरा गांव से कर्मनाशा नदी सटे हुआ है। नदी के पार बिहार राज्य का राजपुर थाना क्षेत्र के कई गांव पड़ते हैं। बिहार में शराब बंद होने की वजह से लोग शराब लेने दुकान पर आते हैं। मंगला सिंह की इस दुकान पर आजमगढ़ जिले के रौनापार निवासी धर्मेंद्र सिंह (45) सेल्समैन का काम तीन वर्षों से काम करते हैं। धर्मेंद्र की ड्यूटी रात में लगी थी। पुलिस के मुताबिक रात साढ़े दस बजे दो से तीन की संख्या में पहुंचे लोग शराब देने की मांग करने लगे। दुकान के सेल्समैन धर्मेंद्र सिंह ने दुकान बंद होने की बात कहीं। शराब न देने को लेकर सेल्समैन से वाद-विवाद बढ़ गया। अज्ञात लोगों ने धर्मेंद्र सिंह को गोली मार कर बक्सर बिहार की तरफ भाग जाने के बाद बताई जा रही है। गोली दाएं हाथ और सीने में लगी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले गई। प्राथमिक उपचार के  बाद उसे जिला अस्पताल गाजीपुर ले गई। जहां से डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच कर रहे हैं।



By-Dhiraj Singh

No comments