नगर पंचायत सहित विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत जनप्रतिनिधि ने किया श्रमदान
रेवती (बलिया) नगर पंचायत सहित विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधान व सभासदों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान के साथ साफ सफाई की गई। नगर पंचायत रेवती में वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा , वशीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, गणेश रावत, रौशन, राजकुमार चौहान की देखरेख में अजय वर्मा, रूपेश पांडेय,भोला ओझा, राम परसन चौहान, घूरा राजभर,मु साजिद, शमीम अहमद आदि सभासदों के नेतृत्व में 15 वार्डों में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। सीएचसी पर अधीक्षक डा. रोहित रंजन, फार्मासिस्ट संदीप शर्मा, स्टाप नर्स सरजीत वर्मा, वार्ड बॉय देवबृत सिंह ने, रेलवे स्टेशन पर ग्राम प्रधान विसुनपुरा अर्जुन चौहान, सेनानी ग्राम चौबे छपरा में प्रधान प्रतिनिधि विरेश तिवारी, बुधिरामपुर में प्रधान धनिल गोंड तथा त्रिकालपुर में प्रधान प्रतिनिधि झाबर पांडेय, मूनछपरा में प्रधान विनय शंकर पांडेय, गायघाट में प्रधान आशुतोष सिंह लालू तथा खानपुर मे प्रधान भारती पाठक, प्रतिनिधि शिव जी पाठक के नेतृत्व में साफ सफाई की गई।
पुनीत केशरी
No comments