संचारी रोग मुक्त अभियान के तहत की गई गांव में सफाई
रतसर (बलिया) संचारी रोग मुक्त पखवारा अभियान के तहत गांवों में कलस्टर बनाकर साफ- सफाई कराई जा रही है। शासन का मानना है कि गांवों में गंदगी को दूर कर संचारी रोगों से लोगों को राहत मिल सकती है।एक गांव में 14 सफाई कर्मियों की टोली सफाई का कार्य कर रही है। संचारी रोग मुक्त अभियान के तहत 3 अक्टूबर से सभी पंचायतों में साफ-सफाई का अभियान पंचायत विभाग करा रहा है। शनिवार को जनऊपुर गांव में सफाई नायक विनय कुमार के नेतृत्व में सुरेश चन्द,विजय प्रकाश,उदय नारायन,उमेश, मुन्ना राम,योगेन्द्र कुमार आदि सफाई कर्मचारी लगाकर साफ- सफाई कराई गई। स्वास्थ्य महकमा व पंचायत के इस संयुक्त अभियान से ब्लाक गड़वार के सभी न्याय पंचायतों के 63 गांवों में अभियान चलाया गया है। अभी तक आधा दर्जन गांवों में टोली पहुंची है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी ने बताया कि गांवों में संचारी रोग निस्तारण अभियान के तहत साफ-सफाई टोली काम कर रही है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments