धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
बलिया : गड़वार क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के गंगा हाउस के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रातः वंदना सभा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय और प्रधानाचार्य आर.एन. सर के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नरेंद्र प्रताप सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के संघर्षों, देश की आजादी में उनके योगदान और स्वतंत्र भारत को एकीकृत करने में उनके योगदान को विस्तार से बताया। इस अवसर पर गंगा, यमुना, सरस्वती और नर्मदा हाउस के सभी छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के सभी सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन गंगा हाउस के कैप्टन प्रथमेश पांडेय तथा संचालन हेड गर्ल श्रेजल वर्मा के द्वारा किया गया।
By- Dhiraj Singh
No comments