साइबर अपराध से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण,लोगों को करेगें जागरूक
गड़वार (बलिया) साइबर अपराध के शिकार फरियादियों की थाने स्तर पर ही मदद करने के लिए शनिवार को स्थानीय थाने में पुलिस कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साइबर सेल एक्सपर्ट / प्रभारी निरीक्षक ने सभी को जांच की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। अब ये लोग जांच के साथ ही लोगों को साइबर अपराध से बचाने के लिए जागरूक भी करेगें। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने प्रशिक्षण के दौरान साइबर अपराध के रोकथाम व इन्वेस्टिगेशन के लिए आनलाइन साइट्रेन पोर्टल पर प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने के लिए संचालन एवं क्रियान्वयन के संबन्ध में सभी को जानकारी उपलब्ध कराई । साथ ही क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टिगेशन की कार्यप्रणाली के विषय में बताया गया एवं साइबर अपराधों के संबंध में बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। टोल फ्री नंबर 1930 व cybercrime.gov.in बेवसाइट के संबन्ध में दिशा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि जागरूकता के बावजूद साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस लगातार इस पर अंकुश लगाने में जुटी है। इस कड़ी में अब थानों में साइबर हेल्प डेस्क पर एक्सपर्ट होंगे। इन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। वैसे साइबर फ्राड के शिकार होने पर साइबर क्राइम की वेबसाइट व 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराएं। प्रशिक्षण के दौरान अपराध निरीक्षक राम अनुराग शुक्ला, एसआई ब्रजेश सिंह,कालीशंकर तिवारी,कमलेश पाठक,अशोक चौधरी,हेड कां संदीप यादव, अवधेश यादव आशिष यादव, कां.चन्द्रशेखर चौहान,सर्वेश यादव,रितेश पाण्डेय,रमेश सरोज,विशाल गौतम सहित समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments