बलिया बिग ब्रेकिंग.... बलिया में चाकूओं से गोद कर युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
बलिया। रसड़ा थाना क्षेत्र में देवस्थली विद्यापीठ के समीप बुधवार की रात रसड़ा मल्लाह टोली निवासी काशी साहनी 40 वर्ष पुत्र लट्टू साहनी की अज्ञात बदमाशों ने चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। उधर, बृहस्पतिवार की सुबह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे बलिया-रसड़ा मार्ग पर घंटों यातायात अवरूद्ध हो गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बूझकर जाम समाप्त कराया। कोतवाल प्रवीण सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
By- Dhiraj Singh
No comments