नवमी को मां दुर्गा के पूजा पांडालों सहित देवी मंदिरों में रहीं भारी भीड़
रेवती (बलिया) नवमी को नगर के पूजा पांडालों सहित गायघाट में मां पचरूखा देवी,शोभनापुर में शोभनथही माता, नगर के भटवलिया मुहल्ला स्थित मां काली आदि देवी मंदिरों में भी दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देर रात तक बनी रहीं। पूजा सामग्री, परचून, श्रींगार, चाट जलेबी आदि खाने पीने की दुकानों पर खरीदारों का जमघट लगा रहा। चरखी,झूला के चलते मेला का रौनक बढ़ गया। लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के सदस्यों सहित पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बड़ी बाजार पोखरा पर मां दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में सैकड़ों कुंवारी कन्याओं सहित श्रद्धालुओं को खीर पुड़ी खिलायी गई। अष्टमी की देर रात सीओ बैरिया ने एसएचओ हरेंद्र सिंह व पुलिस टीम के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।नगर के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की 22 प्रतिमाओं का एक साथ ऐतिहासिक विसर्जन जुलूस बुधवार 25 को किया जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments