गांधी जयंती पर सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित
रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती में सोमवार को पूर्वाह्न में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री की फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रगान के उपरांत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 एवं स्वच्छता ही सेवा पखवारा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई मित्रों सहित अन्य नगर पंचायत कर्मियों को सभासद भोला ओझा, गोविंद साह, राम प्रसन्न चौहान, घूरा राजभर, हीरालाल, अजय वर्मा, प्रमोद पाण्डेय, मुन्ना रावत, मु. साजिद द्वारा माल्यार्पण करते हुए सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत की सफाई कर्मी शांति देवी की लंबी बीमारी के कारण 1 अक्टूबर को मृत्यु होने के कारण उन्हें दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत के लिपिक वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, दीपक भारती, गणेश रावत, राजकुमार चौहान, रोशन रावत, छठ्ठू लाल केशरी आदि नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।
एक अन्य समाचार के अनुसार गोपाल जी महाविद्यालय रेवती में आयोजित समारोह में प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। प्राचार्य डॉ राजेश श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी व शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करने की सभी से अपील की।
पुनीत केशरी
No comments