Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली चेकिंग के दौरान जेई से मारपीट

 



गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा के बिन्द टोली में चेकिंग के दौरान ग्रामीण बिजली विभाग के जेई पर हमलावर हो गए। वाद- विवाद में उत्तेजित ग्रामीणों ने जेई एवं उनके सहयोगी कर्मियों की पिटाई कर दी। किसी तरह जेई ने वहां से भागकर खुद को बचाया। बाद में दोनों पक्ष आरोप-प्रत्यारोप के साथ तहरीर लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल,कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सोमवार को बिजली विभाग के अवर अभियन्ता सद्दाम हुसैन अपने सहयोगी कर्मियों के साथ स्थानीय कस्बा के बिन्द टोली में कांबिंग करने के लिए गए थे। उपभोक्ता मुरारी बिन्द पुत्र घमड़ी स्थानीय निवासी से कनेक्शन संबन्धित कागजात की मांग की,कागजात दिखाना तो दूर उल्टे पैसे लेने का आरोप जेई पर लगाने लगे। जेई सद्दाम हुसैन ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत हमारी टीम स्थानीय कस्बा के बिन्द टोली में मुरारी बिन्द के दरवाजे पर पहुंचकर कनेक्शन का कागज मांगा गया। इस पर पैसा लेने का झूठा आरोप लगाते हुए हमलावर हो गए। और पिटाई कर दिए। बाद में किसी तरह भागकर अपना बचाव किए। उधर आरोपी पक्ष के अनुसार जेई एवं उनके सहयोगी मेरे घर पर आकर वीडियो बनाने लगे। मना करने पर झूठा मुकदमा करा कर जेल भेजने की धमकी देने लगे। दोनो पक्ष थाना पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। उसके बाद पुलिस कार्यवाही करेगी।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments