तो क्या इस वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुई थी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
बक्सर। जिले के रघुनाथपुर के नजदीक बुधवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच रिपोर्ट में दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने का संभावित कारण पटरियों में खराबी बताया गया है। सूत्रों ने यह बात प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के हवाले से कही है।
दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे की जांच रिपोर्ट में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के ड्राइवर समेत छह रेलवे अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए है। इसमें कहा गया है कि ऐसा लगता है कि ट्रेन के 23 डिब्बों के बेपटरी होने की घटना पटरियों में खराबी के कारण हुई। दुर्घटना के कारण 52 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है। इस हादसे में लोको पायलट आंशिक रूप से घायल हो गया था और उसके सहायक को गंभीर चोट आई है।
बता दें कि बक्सर जिले में रघुनाथपुर के नजदीक बुधवार रात को हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक घायल हो गए। इस बीच अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसे के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
By-Dhiraj Singh
No comments