Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर, बैरिया में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

 



बलिया : अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) शिक्षण का एक महत्वपूर्ण अंग है जो सकारात्मक रणनीतियों पर चर्चा करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है तथा सीखने के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देता है। प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में शिक्षक के साथ-साथ विद्यार्थी के अभिभावक की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। दोनों के सहयोग से ही विद्यार्थी का पूर्ण विकास सुनिश्चित किया जाता है । 


इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर दिनांक 31 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर, भोजापुर, बैरिया में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने में गहरी रुचि दिखाई तथा शिक्षकों से मिलकर आगामी रणनीति पर विचार- विमर्श किया जिसके कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे:- (१) विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, (२) शिक्षा के बहुआयामी क्षेत्रों में सक्रिय सहभागिता, (३) नैतिक तथा चारित्रिक विकास (४) बच्चों की शैक्षणिक क्षमता एवम् (५) शिक्षा के संपूर्ण उद्देश्यों को हासिल करने में आचार्य तथा अभिभावक का योगदान।



By- Dhiraj Singh

No comments