आयुष्मान कार्ड वितरित करने पहुंचे पूर्व मंत्री, कहा पांच लाख तक का होगा फ्री इलाज
हल्दी। विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत पिन्डारी स्थित सस्ते गल्ले के दुकानदार जीतू यादव के यहां सोमवार को पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने करीब 155 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।इस दौरान श्री शुक्ल ने कहा कि देश के गरीबों के जीवन में उजाला लाने और हर रोगों के इलाज के लिए पांच लाख तक नि: शुल्क इलाज के लिये प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान कार्ड है।जिसका भी राशनकार्ड में छः यूनिट से ज्यादा सदस्य है या लाल कार्ड धारक है, वे लोग गोल्डन कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है तो तुरंत बनवा लें।इस दौरान उपस्थित पात्र लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिण्डारी के पूर्व प्रधान राजदेव राम, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जितेन्द्र यादव जीतू, विजय कुमार पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय ,मृत्युंजय पाण्डेय, विजय बहादुर यादव ,श्याम देव राम ,रमेश यादव,मनोज कुमार राम ,विश्वनाथ राम ,बच्चालाल राम, वीरकुमार राम श्रीभगवान राम ,पूर्णमांसी राजभर, रवि यादव ,प्रिंस यादव ,सोनू यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments