धान के खेत में किशोरी का शव, सनसनी
मऊ। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बनकटा गांव में सोमवार की सुबह धान के खेत में एक 15 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार किशोरी के शरीर पर किसी गहरे चोट के निशान नहीं हैं। किशोरी का गला दबाकर उसे मारा गया हो और फिर शव को यहां लाकर खेत में फेंक दिया गया है। सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय एवं एएसपी महेश कुमार अत्री भी पहुंचे और अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मृतक किशोरी के परिजनों एवं गांव के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस इस हत्याकांड के खुलासा में जुटी हुई है। मृतक किशोरी लक्ष्मीना यादव पुत्री राजकुमार यादव मधुबन के एक निजी इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी और बीते तीन दिनों से अपने ननिहाल बनकटा में रह रही थी।
By-Dhiraj Singh
No comments