Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की आठ बोगियां हुई डिरेल, पांच की मौत,70से अधिक यात्री घायल

 




बक्सर। हावड़ा दिल्ली मेन रेल रूट पर बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गई हैं। इस दौरान ट्रेन की एक बोगी पलट गई। जबकि पांच बेपटरी हो गई। बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल के अनुसार 70 से अधिक यात्री घायल हैं। जिला प्रशासन ने 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घटनास्थल पर राहत कार्य में लगे लोगों ने अबतक पांच लाशें निकाले जाने की बात कही है। जिलाधिकारी ने भी चार मौतों की पुष्टि की है। सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन से दो घंटे क़ी देरी से रात पौने नौ बजे पटना के लिए रवाना हुई थी। 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन घटनास्थल पर राहत-बचाव में लगे कर्मियों ने बताया कि पांच लोग ऐसे निकाले गए, जिनकी सांसें नहीं चल रही थीं। बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल भेजा गया। 


रेलवे की ओर से जारी की गई हेल्प लाइन नंबर:

PNBE - 9771449971

DNR - 8905697493

ARA - 8306182542

COML CNL - 7759070004

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन : 

97948 49461

8081206628

पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल :  8081212134


इन ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित:

लाइन ब्लाक होने से अप पुणे दानापुर एक्सप्रेस,बाबा वैद्यनाथ एक्सप्रेस, अप चंडीगढ़ सुप्रफास्ट एक्सप्रेस,  पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, डाउन विक्रमशीला एक्सप्रेस, डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, भगत क़ी कोठी कामाख्या एक्सप्रेस, बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस, दिबरूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अप और डाउन तेजस एक्सप्रेस और पूर्वां एक्सप्रेस सहित अप और डाउन क़ी ट्रेनें जहां तहां रुक गई हैं। रेलवे प्रशासन ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाने क़ी तैयारी में जुटा हैं।


डेस्क

No comments