Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

झंडा समिति के नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, राकेश पाण्डेय बने अध्यक्ष,पुरूषोत्तम मंत्री



रतसर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित हनुमत सेवा ट्रस्ट परिसर में गुरुवार को झण्डा समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन के साथ ही दीपावली पर्व पर होने वाले कार्यक्रम को धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में झण्डा समिति के संरक्षक मीडिया प्रभारी धनेश पाण्डेय ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस साल भी बेहतर ढंग से पूजा की तैयारी की जाएगी। साथ ही बताया कि अभी से ही सभी कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं। कहा कि पिछले साल से भी  बेहतर तरीके से इस साल पूजन समारोह का आयोजन किए जाएंगे। इसके साथ ही अखण्ड हरिकीर्तन, प्रवचन, मेला एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पूर्व की भांति ही किए जाएंगे। बैठक के दौरान कमेटी का भी गठन किया गया। इस दौरान राकेश पाण्डेय को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया। उनके नेतृत्व में ही कमेटी में शामिल लोग काम करेंगे। बैठक में विजय कुमार पाण्डेय को उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम पाण्डेय को महामंत्री, अभिषेक पाण्डेय को संयुक्त मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद पर अजय कुमार पाण्डेय को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम पाण्डेय,बब्बन पाण्डेय,मदन मोहन पाण्डेय, रामकुमार, विद्याधारी पाण्डेय,पवन पाण्डेय राजेश प्रजापति,चन्दन शर्मा आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments