ब्लाक के आठ सहकारी समितियों के सभापति निर्वाचित
रेवती (बलिया) स्थानीय ब्लाक के आठ समितियों के सभापति निर्वाचित घोषित किए गए। साधन सहकारी समिति रेवती में नारायण जी सिंह, गायघाट में आनंद शंकर सिंह, भोपालपुर रिंकू देवी, झरकटहा दलीपन यादव, हरिहाकला शांति देवी, उदहा कंचन देवी, सहतवार दीन बंधु, डुमरिया बिजेंद्र नाथ चयनित किए गए। सहायक विकास अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि हुसेनाबाद व चौबेछपरा में चुनाव नही हुआ है। इस दौरान आर ओ शैलेष कुमार, प्रधान आशुतोष सिंह लालू, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments