जब गरीबी जाति देख कर नहीं आती तो फिर आरक्षण जाति देख कर क्यों ? : मारकण्डेय पाण्डेय
गड़वार (बलिया) विश्व ब्राह्णण एकता महासंघ की बैठक बुधवार को हनुमत सेवा ट्रस्ट जनऊपुर के परिसर में संपन्न हुई। संगठन के संस्थापक पं० सुवाष चन्द्र दीक्षित एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदीप दूबे की सहमति से जिलाध्यक्ष मारकण्डेय पाण्डेय ने देवकुमार चौबे को जिला संरक्षक, लल्लन मिश्रा को जिला संयोजक, विनोद दूबे को जिला प्रभारी एवं तारकेश्वर नाथ ओझा को ब्लाक अध्यक्ष सोहांव के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मारकण्डेय पाण्डेय ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों के ग्राम पंचायत,न्याय पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया जाएगा। कहा कि जब गरीबी जाति देख कर नहीं आती तो फिर आरक्षण जाति देखकर क्यों दी जाती है ? उन्होंने भारत के विश्वगुरू बनने में जातिगत आरक्षण को सबसे बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि जातिगत आरक्षण रूपी दीमक देश को अंदर ही अंदर खाए जा रहा है। इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय,बब्बन पाण्डेय,हीरा पाण्डेय एवं शिव प्रसाद पाण्डेय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम पाण्डेय एवं संचालन राजू उपाध्याय ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments