जानें कब से है विधानसभा निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण की तिथि
बलिया: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के निर्देश दिये गये है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने इसके लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि भी निर्धारित कर दी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर, दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 27 अक्टूबर, 9 दिसम्बर, 2023 तक है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेवल ऐजेन्टों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान की तिथि 4 नवम्बर, 5 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 2 दिसम्बर एवं 3 दिसम्बर है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन की तिथि 5 जनवरी है। आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए ‘‘मै हूँ ना’’ अभियान का संचालन किये जाने के उद्देश्य से मतदाता सूची के नाम देखने के लिए मतदाता सूची 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर के बीच सभी मतदान केन्द्रों पर निःशुल्क देखने के लिए उपलब्ध रहेगी।
*ऑनलाइन भी घर बैठे देख सकते हैं अपना नाम*
इसके अलावा वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in पर Search your Name in Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने नाम से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है। मतदाता https://electoralsearch.eci.gov.in पर https://voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है। मतदाता द्वारा अपने मोबाइल में voter helpline app डाउनलोड कर उक्त सेवाएं प्राप्त की जा सकती है।
By- Dhiraj Singh
No comments