बलिया में नाबालिक दलित किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार, एक गिरफ्तार
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के अनुसूचित जाति के 17 वर्षिय किशोरी के साथ गांव के ही दो दबंग युवको द्वारा सड़क से घसीट कर मक्के के खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता के तहरीर पर बृहस्पतिवार को दो लोगों के खिलाफ बलात्कार व पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए पीड़िता की मां और महिला पुलिस के साथ जिला चिकित्सालय भेज दिया है।पीड़िता के पिता ने बताया कि 3 अक्टूबर को मेरी बेटी सड़क पर साइकिल चला रही थी। तभी गांव के दो युवक दीपक यादव व सालिक सिंह मेरी बेटी को सड़क से जबरन घसीट कर मक्के के खेत में ले गए। जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। लड़की की हालत बिगड़ने पर उसे चार पहिया वाहन से लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए।जहां चिकित्सकों द्वारा पुलिस केस बताने पर किशोरी को एक बलिया के निजी अस्पताल में लेकर चले गए।जहां दो दिनों तक उसका इलाज करने के बाद उसे गांव में छोड़कर फरार हो गए। किशोरी द्वारा घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दिया गया। परिजनों ने थाने पहुंच कर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने किशोरी के साथ हुई बलात्कार की घटना का प्राथमिक की दर्ज कर चिकित्सीय परीक्षण के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दीपक यादव को देर शाम स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।
By- Dhiraj Singh
No comments