एपेक्स स्कूल में मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
बलिया। गड़वार क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई एवं गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर जंगली बाबा धाम के प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के शिक्षक गण द्वारा साफ सफाई का कार्य भी किया गया।
आज गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अर्जुन द्विवेदी जी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के बारे में तथा उनके द्वारा देश के लिए किए गए संघर्षो एवं योगदान के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर शशि मोहन पांडे,कविता पांडे, अर्जुन द्विवेदी, शंभू नाथ यादव, धनंजय लाल गोंड, संतोष चौहान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
By-Dhiraj Singh
No comments