Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्कूली बस की चपेट में आने से बालिका की मौत

 




 बलिया ।भीमपुरा थाना  क्षेत्र के सेमरी चट्टी के समीप बुधवार को सड़क पार कर रही शालिनी गुप्ता (3 वर्ष) नामक बच्ची की स्कूली बस ने रौंदकर जान ले ली। बस के धक्के से जख्मी बच्ची की बीएचयू वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। बुधवार दोपहर तीन बजे के आसपास स्कूली बस ने बच्ची को घसीट दिया था। जिससे शालिनी गुप्ता गंभीर रुप से जख्मी हो गई। तत्काल बच्ची को मऊ अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। यहां से वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्कूली बस में अधिकांश छात्र सवार थे। जिसके कारण उग्र भीड़ ने चालक को सुरक्षित जाने दिया। बताया जा रहा है कि काठतरांव जुड़नपुर मऊ में संचालित सीबी चिल्ड्रेन स्कूल की बस छुट्टी के बाद स्कूल से छात्रों को लेकर बुधवार को दोपहर तीन बजे के आसपास उधरन चट्टी की तरफ जा रही थी। इस बीच सड़क पार कर रही तीन वर्षीय शालिनी गुप्ता पुत्री श्रीनिवास गुप्ता बस की चपेट में आ गई। बच्ची बस से फंसकर करीब 100 मीटर तक घसीटाती चली गई। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने बस रोका लेकिन तब तक बच्ची पूरी तरह से लहूलुहान हो गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजन भी तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्ची को इलाज के लिए तत्काल मऊ ले गए। जहां से वाराणसी ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।



By- Dhiraj Singh

No comments