Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीआरसी पर विधायक द्वारा टेबलेट वितरण

 


मनियर, बलिया । बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मनियर में  निपुण भारत मिशन लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत चयनित परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक /अध्यापिकाओं के प्रयोग हेतु बुधवार को नव  टैबलेट का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । मुख्य अतिथि विधायक बांसडीह केतकी सिंह ने कहा कि टैबलेट के कार्यक्रम से शासन की जो अपेक्षाएं हैं उसे आप पूरा करेंगे।आपके छोटे छोटे प्रयास से उत्तर प्रदेश की जो  कल्पना की उम्मीद की जाती है वह पूरा होगी। बिना आपके सहयोग से उसे पूरा नहीं किया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि गुरु के विषय में कुछ कहना सूर्य को दीपक दिखाने जैसे है ।गुरु समाज का आईना होता है ।उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो समस्याएं रखा है उन समस्याओं का समाधान कराना जरूरी है ।प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने विधायक केतकी सिंह के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय  सिंह ने कहा कि आपने जो बहुमूल्य समय निकाल कर हमारे बीच प्रस्तुत हुई है उसके लिए मैं आपको हृदय से अभिनंदन करता हूं ।उन्होंने कहा कि शिक्षक को जब छोटे-छोटे कार्य में लगाया जाता है तो वह महत्वपूर्ण कार्य पूरा नहीं कर पाता। परिषदीय शिक्षक की जिम्मेदारी बेवस, लाचार, गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है और हम पूरी ऊर्जा के साथ उन्हें प्रदान करते हैं। टेबलेट वितरण अध्यापिका कंचन कंपोजिट विद्यालय असना, श्याम वर्मा बालूपुर, संजू सिंह प्राथमिक विद्यालय पटखौली, संजय वर्मा प्राथमिक विद्यालय महलीपुर ,कृष्ण बिहारी शर्मा प्राथमिक विद्यालय भागीपुर ,अखिलेश सिंह प्राथमिक विद्यालय मनियर को किया गया। विधायक केतकी सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया ।वहीं शिक्षिका मंजूलता एवं श्यामा वर्मा ने माल्यार्पण किया। अध्यापकों ने भी खंड शिक्षा अधिकारी को एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अध्यापक विनोद यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर अमरनाथ तिवारी, महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ सतीश वर्मा, जितेंद्र उपाध्याय ,अनुपम राय, शंभूनाथ राम,अरविंद सिंह ,ललन गुप्ता ,कमलेश्वर पांडे ,मंजू लता, सुनील शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सुधीर कुमार ने किया।

प्रदीप कुमार तिवारी

No comments