जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राना प्रताप यादव "दाढ़ी" के दादा के निधन पर शोक
रेवती (बलिया) स्थानीय विकास खंड के वार्ड नं नौ के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राना प्रताप यादव "दाढ़ी" के दादा कमालपुर गायघाट निवासी 93 वर्षीय अनंत यादव के बुधवार की रात निधन का समाचार मिलते ही कमालपुर, गायघाट, पचरूखा, विसुनपुरा, बेलहरी आदि आस पास के गांवों में शोक की लहर छा गई। गुरुवार को हुकुमछपरा गंगा घाट पर अंत्येष्टि संस्कार किया गया। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र लक्ष्मीशंकर यादव ने दी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह, प्रधान अर्जुन चौहान, भाजपा नेता कौशल सिंह, मांडलू सिंह, रंजन सिंह, अमित सिंह, श्रवण चौहान आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments