सम्पूर्ण समाधान दिवस : एसडीएम साहब हमारी मां को वापस बुला दीजिए और फफक पड़े चार मासूम बच्चे
बलिया : पिता की मृत्यु के बाद छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर घर से गायब मां को ढूंढने के लिए दादी के साथ संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे चार छोटे-छोटे बच्चों की गुहार की तरफ पूरी सूचना कक्षा का ध्यान उस समय केंद्रित हो गया जब रोते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने एसडीएम से कहा एसडीएम साहब मेरी मां को वापस बुला दीजिए जो हमें छोड़ कर चली गई है एसडीएम साहब के पास शायद कोई ठोस जवाब नहीं था इसलिए उन्होंने बैरिया पुलिस की तरफ देखते हुए बच्चों की मां को वापस लाने का निर्देश पुलिस वालों को दिया।
उल्लेखनीय है की क्षेत्र जगदेवा निवासी वीरेंद्र यादव की मौत 2 माह पहले बीमार होने के कारण हो गई थी पति की मौत के बाद चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर इन बच्चों की मां अन्यत्र बिना बताए चली गई तब से यह बच्चे अपनी दादी के साथ रह रहे हैं रोज मां को याद कर आंसू बहाते हैं बावजूद इसके मां से यह लोग नही मिल पाते । पता नहीं इन बच्चों की माँ क्यों इन्हें छोड़कर चली गई। बड़ा बेटा अरविंद थोड़ा समझदार है उसका उम्र करीब 11 वर्ष है जो बताता है कि पापा के मरने के बाद मेरी माँ हम लोगों को छोड़कर का गहना गुरिया व पैसा लेकर एक रात में चली गई। उससे छोटा बच्चा 6 वर्ष का है एक 4 वर्ष का है और एक 2 वर्ष का है जो केवल एसडीएम के सामने रो रहे थे और इतना ही कह रहे थे मुझे मेरी मां से मिलवा दीजिए अब देखना है की तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन इन बच्चों को इनकी मां से मिलवाती है अथवा नही।
By- Dhiraj Singh
No comments