नवरात्रि में कन्याओं की पूजा कर कराया भोजन
रतसर (बलिया) शारदीय नवरात्र के नवमी के दिन कुंवारी कन्याओं की पूजा अर्चना और भोजन कराने की परंपरा है। इसके तहत सोमवार को ग्रामीणांचलों के विभिन्न घरों एवं मंदिरों में श्रद्धालुओं ने नव कुंवारी कन्याओं की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात उन्हें भोजन कराया और दक्षिणा भी दिया। वहीं कुछ श्रद्धालु दशमी के दिन हवन-पूजन करने के बाद नव कन्याओं की पूजा करते है और भोजन कराते है। मान्यता है कि नव कन्याओं की पूजा अर्चना कर भोजन कराने से साक्षात सभी देवियों का दर्शन होता है। शारदीय नवरात्र जो श्रद्धालु घरों में कलश स्थापना तथा नौ दिन व्रत रखते है। उन्होंने विधिवत हवन-पूजन कर नव कन्याओं की पूजा की। आशीर्वाद के रूप में उनसे परिवार के मंगलमय की कामना की।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments