सड़क हादसे में घायल महिला की जिलास्पताल में इलाज के दौरान मौत
मनियर, बलिया । क्षेत्र के पिड़ारी गांव के समीप मनियर सुल्तानपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम बाइक के धक्के से एक 55 वर्षीय महिला बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी मनियर ले गए। जहां स्थिति गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर कारवाई मे जुटी है। घटना के विषय में बताया जाता है कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहारा निवासी गुलाबी देवी 55 पत्नी स्व कृष्ण यादव एक सप्ताह पूर्व अपने मायके पिड़ारी गांव निवासी अरविन्द यादव के यहां गई थी। शाम करीब 7 बजे घर निकलकर सड़क पर टहल रही थी कि सुल्तानपुर की तरफ आ रही बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरकर छटपटाने लगी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पीएचसी मनियर पहुंचाया गया। जहाँ स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।
थानाध्यक्ष मंतोष सिंह ने बताया कि घटना के बाद बाइक को कब्जे में आवश्यक कारवाई की जा रही है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments