जीयर स्वामी जी द्वारा संकलित पुस्तको का किया गया वितरण
रतसर,बलिया । भारत के महान मनीषी संत त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के प्रवचन संग्रह, संदेशों का संकलन पुस्तकों के रूप में उनके कृपा पात्र शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने तैयार किया है।
उक्त आध्यात्मिक पुस्तकों का वितरण जनपद के सतीश चंद्र महाविद्यालय, शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय पुस्तकालय बलिया, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, अमरनाथ मिश्र महाविद्यालय, सुदिष्ट पुरी महाविद्यालय व मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के पुस्तकालयों में किया गया।
स्वामी जी के कृपा पात्र नितेश पाठक तथा सर्वेश पाठक ने इन पुस्तकों का वितरण स्वामी जी के आदेशानुसार किया। इसमें भागवत गीता प्रवचन रस, भजन संग्रह, वैष्णव कल्पतरु, यज्ञ कल्पतरु, मानव धर्म वैदिक युग संग्रह, श्री त्रिदंडी देव श्रीमद्भागवत गीता व्याख्या अमृतसरिता, पुस्तकें आदि शामिल हैं।
नितेश पाठक व सर्वेश पाठक ने संयुक्त रूप से बताया कि जनपद के अन्य महाविद्यालयों में भी यथाशीघ्र पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। बताया कि इन पुस्तकों में प्राचीनतम भारतीय संस्कृति का वैभवपूर्ण ज्ञान भरा हुआ है।
रिपोर्ट : नितेश पाठक
No comments