जानें कब से है प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता हेतु जिला/मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल
बलिया : खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में यू0पी0 कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 03 से 05 नवम्बर, 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आजमगढ़ मण्डल की टीम का जनपदीय चयन/ ट्रायल्स दिनांक 30 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 01 नवम्बर, 2023 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 08ः00 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन /ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाली जूनियर बालिका कबड्डी खिलाड़ियों की आयु 31 दिसम्बर, 2023 को 20 वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथि 01.01.2004 के बाद का हो, वजन 65 कि0ग्रा0 या उससे कम होनी चाहिए। उक्त ट्रायल में प्रतिभाग करने हेतु खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र (हाई सकूल सर्टिफिकेट/नगरनिगम द्वारा जारी प्रमाण-पत्र) छाया प्रति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से प्रमाणित साथ में लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक जूनियर बालिका कबड्डी खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 03 से 05 नवम्बर, 2023 तक क्षेत्रीय खेलकार्यालय, आगरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगीं। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय बलिया से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments