जनपद के शतायु (सौ वर्ष से अधिक आयु) मतदाताओं को किया गया सम्मानित
बलिया : भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के शतायु मतदाताओं को दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाने के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार श्री त्रिभुवन, मुख्य राजस्व अधिकारी, बलिया द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार, में 361-बलिया नगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 05 शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर अख्तर हसन, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, संजय कुमार सिंह, व0स0, शशिकान्त सहाय, ब्रजभूषण प्रजापति, रविकान्त गुप्ता सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
उक्त के अतिरिक्त जनपद के सभी 07 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने-अपने तहसील मुख्यालय पर शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
By - Dhiraj Singh
No comments