Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जीजा और साला देखने जा रहे थे रामलीला हुआ कुछ यूं कि पसर गया मातम

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। दोनों रामलीला देखने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

चोपन थाना क्षेत्र के नौटोलिया निवासी 36 वर्षीय राजीव पुत्र हंस लाल और 35 वर्षीय बबलू पुत्र लक्ष्मण डाला सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। शनिवार की रात ड्यूटी के बाद दोनों एक बाइक से चोपन में रामलीला देखने जा रहे थे। मुख्य मार्ग पर बग्घानाला स्थित फ्लाईओवर पर विपरीत दिशा से आ रही एक ब्रेजा कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार राजीव फ्लाईओवर से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा। मौके पर पहुंच डाला चौकी पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने राजीव को देखते ही मृत घोषित कर दिया और घायल बबलू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने बबलू को भी मृत घोषित कर दिया। मृतक आपस में जीजा-साला बताए जा रहे है। इसमें जीजा बबलू और राजीव साला है। इस सन्दर्भ में चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले कार को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



By-Dhiraj Singh

No comments