मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत बैरिया से अमृत कलश जिला मुख्यालय रवाना
बलिया : मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत बैरिया से अमृत कलश गाजे बाजे के साथ गाड़ियों व मोटरसाइकिल जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी व अधिकांश सभासदों के उपस्थित में जिला मुख्यालय रवाना किया गया।
सर्वप्रथम अमृत कलश के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी सभासदों व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ बैरिया में भ्रमण किया उसके बाद शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ा कर श्रधांजलि अर्पित की गई और तब अमृत कलश बैरिया से बलिया रवाना हुई। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी के अलावा शिवकुमार वर्मा मंटन, सभासद चन्द्रपाल यादव लड्डू, बृजकिशोर सिंह गुड्डू, विक्की गोंड, राजकुमार वर्मा, लिपिक आनंद गुप्ता, बिंदा यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
By- Dhiraj Singh
No comments