भाभी से शादी के नाम पर करता रहा बलात्कार, भाई के मरने के बाद मिले रुपये भी हड़प लिया, जानें फिर क्या हुआ
लखनऊ : ग्रेटर नोएडा में एक शख्स पर भाभी से रेप करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है.आरोपी ने अपने भाई की मौत होने के बाद भाभी को शादी का झांसा दिया और फिर लंबे समय से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. आरोप है कि उसने भाई की मौत के बाद मिले रुपये भी हड़प लिए. पुलिस ने आरोपी आशीष को नट-मढैय्या गोलचक्कर से गिरफ्तार किया है.
टालता रहा शादी की बात
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने भाई के निधन के बाद विधवा भाभी को शादी का आश्वासन देकर लगातार रेप करता रहा. इसके साथ-साथ उसने पीड़िता को पति की मौत के बाद उसकी कंपनी से मिले लाखों रुपये भी धोखाधड़ी से हड़प लिया. शादी के लिए कहने पर वह बार-बार टालता रहा. कई महीनो के बाद जब पीड़िता को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ तो उसने थाना बीटा 2 में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई.
फरूर्खाबाद का है आरोपी
पुलिस ने भी मामले में रेप और धोखाधड़ी की अलग-अलग धाराओं में तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया आरोपी आशीष फरूर्खाबाद का रहने वाला है.
डेस्क
No comments