सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर मॉडल स्टेशन बनाने के लिए कार्य शुरू
बलिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के चहमुखी विकास के लिए स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में कई प्रकार के विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। गुरुवार को मौके पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए गति शक्ति के अधीक्षण अभियंता एनकेपी गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ निरीक्षण किया। बता दें कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन को भारतीय रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत चयनित किया है।
सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे बाउंड्री वॉल का निर्माण के लिए बनाए गए नक्शे के अनुसार माप की गई। स्टेशन से दुकानदारो को आने जाने के लिए मार्ग भी चिन्हित किया गया। प्लेटफार्म नंबर एक पर प्लेटफार्म के विस्तार का कार्य माल गोदाम तक चल रहा है।प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर छाजन व प्लेटफार्म नंबर दो पर चल रहे छाजन के कार्य का भी निरीक्षण किया। स्टेशन के पूर्वी छोर पर बन रही सड़क का भी बारीकी से निरीक्षण किया।एनकेपी गुप्ता ने बताया कि पीडब्लूआई के आवास को ध्वस्त किया जाएगा, और उस स्थान पर पार्किंग एरिया बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था गति शक्ति द्वारा यह विभिन्न कार्य कराया जा रहा हैं। सारे कार्य मानक के अनुरूप होंगे। इन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर सुरेमनपुर स्टेशन का कायाकल्प हो जाएगा।यह स्टेशन माडल स्टेशन बनेगा जिससे यह स्टेशन अपने आप में एक अलग रूप अख्तियार करेगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अवर अभियंता आरके श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments