Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पति ने फोन पर दिया तलाक तो पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

 



बलिया।  पड़ोसी जनपद मऊ के घोसी कोतवाली के मदापुर सम्सपुर में एक युवक ने फोन पर ही पत्नी को तलाक दे दिया है। इस मामले में पत्नी ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार फातिमा परवीन पुत्री कलीमुल्ला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका निकाह  हलधपुर थाना के इटौरा अरदौना निवासी दानिश के साथ 16 अक्टूबर 2022 को हुआ था। निकाह के बाद से ही पति दानिश, सास रोशन जहां, ननद जन्नतुलफिरदौस, देवर जीशान दहेज की मांग को लेकर आए दिन गालीगलौज करने के साथ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। रिश्तेदारों की पहल पर पिता ने ससुराल पक्ष से बातचीत किया, परंतु कोई समाधान नहीं निकला। इस बीच फातिमा परवीन के गर्भवती होने के बाद भी दहेज को लेकर पति, सासु, ननद, देवर ने मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर मायके के लोगों के सहयोग से 15 जुलाई 2023 को मुख्यालय के एक नर्सिंग होम में बच्ची को जन्म दिया। पुत्री होने के बाद ससुराल पक्ष के लोग और उत्पीड़न करने लगे और दो लाख रुपये एवं मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर बुरी तरह से मारपीट कर घायल करने के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता किसी तरह से मायके पहुंची। उसी दौरान 10 सितंबर 2023 को शाम को पति जीशान ने गैर कानूनी तरीके से मोबाइल फोन पर तलाक दे दिया। कोतवाल अनिलचंद तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस महिला की तहरीर पर उसके पति सहित चार के विरुद्ध मुस्लिम महिला अधिकार सुरक्षा अधिनियम के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है ।



By-Dhiraj Singh

No comments