Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षा संबंधी नम्बरों की जानकारी देकर किया जागरूक




रतसर (बलिया) मिशन शक्ति फेज-4 के विशेष अभियान "शक्ति दीदी" के तहत  स्कूल-कालेज एवं अन्य स्थानों पर कार्यक्रम तथा जन चौपाल का आयोजन कर छात्राओं- महिलाओं को विभिन्न नम्बरों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं आदि की जानकारी दी गई एवं पंपलेट वितरित किए गए। शनिवार को स्थानीय नगर पंचायत स्थित शिवजी इंटर कालेज में छात्राओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया तथा मजबूती के साथ उनके विरूद्ध होने वाले अपराध का मुखर होकर विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तथा उपस्थित छात्राओं-महिलाओं को इस संबन्ध में बने हुए कानून व सहायता प्रदान करने वाली विभिन्न संस्थाओं के बारे में बताते हुए टोल फ्री नम्बर वुमेन पावर लाइन  1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारे में अवगत कराया गया और मिशन शक्ति से संबंधित महिलाओं को पुस्तिकाएं वितरित की गई। साथ ही छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया गया। इसी क्रम में उपस्थित छात्राओं / महिलाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर संबन्धित थाना,एण्टी रोमियों टीम व उ०प्र० पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं-बालिकाओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments