शोहदों से स्कूल कालेजों की छात्राएं परेशान, पुलिस प्रशासन बनी मूकदर्शक
बलिया : बैरिया क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कालेज वाले मार्गो पर व स्कूल कालेज के आसपास शोहदों के जामवाड़ा से पढ़ने जाने वाली छात्राओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री के शख्त निर्देश के बावजूद पुलिस प्रशासन इस समस्या से अनजान बना हुआ हैं।
दोकटी थाना क्षेत्र के श्री नीलम देवी महाविद्यालय धतुरी, बैरिया थाना क्षेत्र श्री सुदृष्ट बाबा पीजी कॉलेज सुदृष्टपुरी रानीगंज, पीजी कालेज दुबेछपरा, सहित क्षेत्र के कई इंटर कॉलेजों व कोचिंग सेंटरों के आसपास यह समस्या बढ़ती जा रही है। छात्राएं संकोचवस इसका प्रतिवाद करने या अविभावकों को बताने का साहस नहीं जुटा पा रही हैं। जागरूक अविभावकों ने पुलिस प्रशासन का ध्यान अपेक्षित करते हुए उचित कार्यवाई करने की मांग की है। इस संदर्भ में पूछने पर एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना की कोई शिकायत थाने में नही आई है बावजूद इसके कालेजो के आसपास महिला कांस्टेबलों के साथ पुलिसकर्मियों को आज ही से कालेजो के आसपास सक्रिय किया जाएगा।
By- Dhiraj Singh
No comments