हौसला बुलन्द बदमाशों ने युवती के घर मे घुसकर पत्थर से की हत्या
लखनऊ : गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में हौसला बुलन्द बदमाशों ने एक युवती के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि घटना इकोटेक-तीन पुलिस थाना क्षेत्र के हबीबपुरा गांव की है।उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान पिंकी (25) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की हबीबपुरा गांव में एक युवती की हत्या कर दी गई है। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और स्वान दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा कि कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।हालांकि, अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
डेस्क
No comments