Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्कूल से घर जा रही बच्ची की सड़क हादसे में मौत

 



लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वाराणसी - शक्तिनगर मार्ग पर मधुपुर कस्बे में मंगलवार को सड़क हादसे में कक्षा-एक के छात्रा की मौत हो गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्ची सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान टेंपो की चपेट में आ गई। अनियंत्रित टेंपो डिवाइडर से टकराकर मासूम के ऊपर पलट गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। काफी देर तक शव को वाहन से उतरने नहीं दिया गया।

मधुपुर कस्बा निवासी महेश चौरसिया की पुत्री सुनैना (6) तालाब गली में संचालित एक निजी विद्यालय में कक्षा-एक की छात्रा थी। मंगलवार की दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद सुनैना घर जाने के लिए गली से निकलकर अचानक हाईवे पर आ गई। इसी दौरान हाईवे से गुजर रहे टेंपो चालक ने अचानक बच्चों को देख टेंपो मोड़ना चाहा तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। टेंपो के नीचे दबने से छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई। आनन फानन स्थानीय लोगों ने बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टेंपो को भी कब्जे में ले लिया। उधर, जिला अस्पताल पहुंचने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले में स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को वाहन से उतारने से इंकार कर दिया। वह उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। काफी समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं थी। परिजनों का कहना था कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बिना किसी जिम्मेदार व्यक्ति को सड़क पर खड़ा किए बच्चों को छोड़ दिया गया, जिससे वह सीधे हाईवे पर आ गए। प्रबंधन की ओर से कोई सतर्कता नहीं बरती गई, जिस कारण यह हादसा हुआ है।


डेस्क

No comments