तेज रफ्तार में आ रही थी ट्रैक्टर बचने के चक्कर में बुलेट सवार गिरे गड्ढे में और फिर...
बलिया । बैरिया थाना अंतर्गत एनएच-31 पर रविवार को ढाई बजे के लगभग टेंगरहीं ढ़ाला के पास मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में बुलेट बाइक सड़क के किनारे के खड्ड में जा गिरी। बुलेट पर सवार संजय गुप्ता (28) व सुरेन्द्र प्रसाद (35) निवासी आर्यसमाज रोड बलिया गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहां मौजूद राहगीरों ने दोनों घायलों को ई रिक्शा से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों की स्थिति गम्भीर बताते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पहुंचे घायलों के परिजन उन्हें अपने वाहन से जिला अस्पताल ले गए। दोनों घायल बलिया के व्यवसायी थे और किसी कार्य से लालगंज बाजार गये थे। वापस बलिया लौटते समय हादसा हो गया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि बाइक सवार बैरिया के तरफ से जा रहे थे। टेंगरहीं ढ़ाला के पास टेंगरहीं बंधा पर से मिट्टी लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रहा था जिससे बचने के प्रयास में बाइक असंतुलित होकर खड्ड में जा गिरी। स्थानीय लोगों का कहना था कि गंगा तटवर्ती दियारे से मिट्टी लेकर टेंगरहीं बंधा से रोज दर्जनों ट्रैक्टर आ रहे हैं। जो खूब तेज रफ्तार से चलते हैं। एनएच-31 पर आए दिन ट्रैक्टरों से बचने के चक्कर में दुर्घटनाएं हो रही हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments