Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ



गड़वार(बलिया) परम पूज्य संत पशुपति नाथ बाबा की 113वीं जयंती के अवसर पर क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित माँ काली धाम पर आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए रविवार को भव्य व विशाल  कलश यात्रा गाजे बाजे,हांथी,घोड़ा,ऊंट के साथ निकाली गई।कलश यात्रा में शामिल महिला पुरुष हनुमानगढ़ी मंदिर से जल कलश में भरकर माता व बाबा के जयकारे लगाते हुए मुख्य बाजार,थाना चौराहा होते हुए बभनौली पहुंचे।यात्रा में शामिल पुरुष,महिलाएं,बालक, बालिकाओं की छटा देखते ही बन रही थी।यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर यज्ञाचार्य आचार्य रोहित  सांकृत्यायन ने सहयोगी आचार्य गणों के साथ पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश कराया।मुख्य यजमान के रूप में अक्षयवर पांडेय सपत्नीक हैं।संत परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा),यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ उपाध्याय  सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments