Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस से मुठभेड़ में लूट कांड का आरोपी घायल, साथी समेत गिरफ्तार

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शनिवार को देर शाम पुलिस से मुठभेड़ में लूट के मामले में आरोपी दो बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। 

पुलिस के अनुसार, पुलिस की टीम मछलीशहर थाना क्षेत्र के कौरहा के पास जांच कर रही थी। इसी बीच दो बदमाश बाइक से बरईपार की तरफ से आ रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे। भागते समय बदमाशों ने फायरिग भी की। एक गोली मछलीशहर थानाध्यक्ष के बुलेट प्रुफ जैकेट से लगी। पुलिस ने भी जबाबी फायरिग की। मुठभेड़ हुई और बदमाश अजय निषाद उर्फ जस्टिस(34) निवासी जोगियापुर कोतवाली जौनपुर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। ऐसे में उसे गिफ्तार कर लिया गया। वहीं मौके से भाग रहे दूसरे बदमाश को भी दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से बाइक, तमंचा, खोखा बरामद हुआ। सीओ अतर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया।


By-Desk

No comments