केसरवानी वैश्य सभा के राजेश केशरी अध्यक्ष व संतोष केशरी महामंत्री चयनित
रामगढ़ ( बलिया) अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा जनपद बलिया के तत्वावधान में रामगढ़ स्थित संतोष केशरी के आवास पर मुख्य अतिथि शिवजी प्रसाद केशरी व चुनाव अधिकारी अनिल कुमार केशरी पत्रकार की देखरेख में आयोजित रूद्रपुर गायघाट, रामपुर दिघार, रामगढ़ क्षेत्रीय केसरवानी वैश्य इकाई के चुनाव में राजेश केशरी अध्यक्ष, हीरालाल,राजनायाण, दिलीप केशरी उपाध्यक्ष, संतोष केशरी महामंत्री, मुकुल जी केशरी कोषाध्क्ष,श्रवण केशरी,छितेश्वर केशरी संजय केशरी संगठन मंत्री, सुनील केशरी, तारकेश्वर,बबलू, प्रदीप केशरी सूचना मंत्री तथा गोविंद जी केशरी सर्व सहमति से संरक्षक संरक्षक चयनित किए गए। प्रदेश उपाध्यक्ष सिरिश केशरी एडवोकेट द्वारा चयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा कष्यप ऋषि की फोटो प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, चुनाव अधिकारी सहित जनपद के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों का अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। समारोह को पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी,गुजरात प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष उमेश कुमार केशरी, बिरजू केशरी, सुनील केशरी, हरे राम केशरी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज केशरी व संचालन वीर बहादुर केशरी ने किया।
रिपोर्ट : रवीन्द्र मिश्र
No comments