झरकटहा,भोपालपुर तथा हरिहाकला साधन सहकारी समिति के सदस्य निर्वाचित
रेवती (बलिया) : रेवती ब्लाक के 10 साधन सहकारी समितियों में झरकटहा, भोपालपुर, हरिहाकला के सदस्यों का बुधवार को चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें हरिहाकला में शान्ति सिंह, मानती देवी, शिव कुमारी देवी,भोपालपुर में रामचंद्र यादव, जोगेन्दर यादव तथा झरकटहा में मीरा देवी सदस्य चयनित की गई।
सहायक विकास अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि रेवती, सहतवार, डुमरिया,उदहा,गायघाट,7 समितियों का 12 अक्टूबर को नामांकन तथा 13 अक्टूबर को नामांकन पत्रो की जांच हुआ था। जिसमें अधिकांश जगह सदस्यों का निर्विरोध चयन हुआ। हुसेनाबाद व चौबे छपरा में चुनाव नहीं हुआ है । गुरुवार को आठ समितियों के सभापति व उप सभापति का चुनाव किया जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments