बलिया में खूनी भैसे ने दर्जनों लोगों को किया अधमरा, वन विभाग व तहसील प्रशासन ने नही किया कोई कार्यवाई, दहशत व्याप्त
बलिया : बैरिया कस्बा व उसके अगल बगल के कई गांवों में एक सप्ताह के भीतर खूनी भैसे द्वारा हमलाकर तीन दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिए जाने के कारण लोगों में भय व्याप्त हो गया है। आलम यह है कि भैसा देखकर लोग अपने घरों का दरवाजा बंद कर दे रहे हैं। भैसा के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग व तहसील प्रशासन का गुहार लगा चुके है किंतु कही से कोई कार्यवाई नही हुई है। सबसे अधिक भयभीत वह अविभावक है जिनके बच्चे पैदल स्कूल जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक भैसे के हमले में घायल बैरिया निवासी ललन वर्मा, माधो वर्मा, संजय रजक, विनोद, रजक, जितेश रजक, राजेश रजक, राजेन्द्र नट, विजय नट, राजेश सिंह, श्यामदेव सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिंह, गोलू यादव,सोनू यादव, घोड़ा यादव, बीबी टोला निवासी मोहन तुहरा सहित तीन दर्जन लोग घायल हो गए हैं। वही मिश्र के मठिया गांव निवासी सुपन यादव, कलावती देवी, पिंकी कुमारी भी घायल हो गये है । सभी घायलों का ईलाज सोनबरसा अस्पताल में हो रहा है।
By- Dhiraj Singh
No comments