Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाबा धाम शुभनथही में धूमधाम से निकला कलश यात्रा

 


बलिया ।श्रीपशुपति नाथ महादेव मन्दिर शुभनथही के बाबाधाम परिसर में एक सप्ताह तक चलने वाले शत चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को जलयात्रा के साथ शुरू हो गया।

सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नरनारी कलश के साथ बैण्ड बाजा व हाथी घोड़ा के साथ जुलूस के शक्ल में गंगा तट शिवपुर घाट पहुचकर कलश में पवित्र गंगाजल भरा,और वापस मन्दिर परिसर में वापस आ गए।इस यज्ञ में श्री नारद बाबा,श्री श्री 108 श्री विनय बह्मचारी,स्वामी सर्वेश्वरा नन्द जी करपात्री धाम काशी यज्ञाचार्य,बुद्धि सागर जी महाराज वराणसी सहित दर्जनों संत मानस मर्मज्ञ व कथा वाचक भाग ले रहे है।इस यज्ञ का समापन भण्डारा के साथ चार नवंबर को सम्पन्न होगा।जल यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्वमंत्री पंडित ताड़केश्वर मिश्र,धुर्वजी मजराज,दीपक मिश्र सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने इस जलयात्रा में सैकड़ों लोगों के साथ भागीदारी की।



By- Dhiraj Singh

No comments