Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अभिषेक पांडेय के थल सैनिक कैम्प में शूटिंग में पूरे देश में चौथा स्थान हासिल करने पर क्षेत्रवासी गौरवान्वित

 


रेवती ( बलिया) 93 यू.पी. एन.सी.सी. बटालियन बलिया की सब यूनिट पी.डी. इण्टर कालेज गायघाट के एन.सी.सी. कैडेट अभिषेक कुमार पाण्डेय ने थल सैनिक कैंप में शूटिंग में पूरे भारत वर्ष के प्रतियोगियों में चौथा स्थान प्राप्त कर प्रदेश,जनपद, बटालियन कालेज तथा अपने क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया। कैडेट अभिषेक बटालियन, इंटरबेटलियन,गुप और इंटरग्रुप कैंपेटिशन में शूटिंग में अव्वल आता गया। जिससे वह यू पी डायरेक्टोरेट टीम में शूटिंग कम्पटीशन का हिस्सा बन कर भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचा। यहा भारत वर्ष के सभी प्रदेशों से आई टीमों के बीच 25 सितंबर को हुए कम्पटीशन में बड़े आत्मविश्वास के साथ हिस्सा लिया।निर्णायक मंडल द्वारा टॉप 10 प्रतिभागियों का नाम 30 सितंबर को घोषित किया गया जिसमें यू पी डायरेक्ट्रिएट के कैडेट अभिषेक कुमार पांडेय को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। यूपी डायरेक्ट्रिएट, वाराणसी ग्रुप (A) बटालियन ने सम्मानित किया।वहीं कालेज के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण देव मिश्र,सीटीओ ज्ञान प्रकाश भारती ने मेडल पहना कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने अभिषेक को कालेज का गौरव और कैडेट के लिए अनुकरणीय बताया। कालेज के पूर्व एन सी सी अधिकारी मेजर धनंजय सिंह ने ट्राफी दे कर अभिषेक को अपनी एन.सी.सी. की सेवा काल का अंतिम उपलब्धि बताते हुए उसके  उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। अभिषेक ने अपने संबोधन में कहा कि कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर  सब कुछ हासिल किया जा सकता है। मुझे विश्वास है मेरे अनुजों में को अदृश्य क्षमता है उसका उपयोग कर एक श्रेष्ठ कैडेट बनेंगे। इस अवसर पर कालेज के सभी अध्यापक,कर्मचारी और एस. डी. तथा एस.डब्लू. कैडेट उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने और कार्यक्रम को संचालित करने में अध्यापक समीर कुमार पांडेय की सराहनीय भूमिका रही।


पुनीत केशरी

No comments