सप्तमी तिथि को मां दुर्गा का पट खुलते ही लगा जयकारा, चार दिवसीय दशहरा मेला प्रारंभ
मनियर, बलिया । अश्वनि मास के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथी को थाना क्षेत्र में मां दुर्गा की 13 जगहो पर स्थापित प्रतिमाओं का शनिवार को पट खुलते ही नगर में चार दिवसीय दशहरा मेला प्रारंभ हो गया।पट खुलते ही मां दुर्गा के जयकारें व देवी गीतों से पूरा नगर दुर्गा की भक्ति में डूब गया बाजारो मे खिलौने, पार्चून,श्रींगार, चाट ,जलेबी सहित बच्चों के खिलौने पूजा पांडालों के आकर्षक सजावट तथा मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन पूजन के लिए श्रधांजलुओं का क्रम दिन भर लगा रहा। परशुराम स्थान ,बड़ी बाजार, बडा़पोखरा,चांदुपाकड़ ,पिलुई ,देवरार, रामपुर आदि जगहो पर स्थापित मां दुर्गा के पंडालो पर काफ़ी रौनक रही । नगर पंचायत के सफाई कर्मी हर एक पूजा पांडालों के आस पास साफ सफाई के लिए मुस्तैद रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस सहित पूजा समिति के सदस्य भी सक्रिय रहे। थाना प्रभारी मंतोष कुमार सिह ने बताया कि मनियर में 13 जगहो पर माँ दुर्गा की प्रतिमा रखी गयी सुरक्षा की दृष्टी से प्रयाप्त पुलिस फोर्स लगायी है ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments