बिग ब्रेकिंग..... बलिया में खेत में पड़े ट्राली बैग में सड़ी गली लाश
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा व प्रसाद छपरा गांव के मध्य एक खेत में पड़े ट्राली बैग में सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को किशोरी की होने की आशंका जताई गई है। ऐसा शव के गले में पड़ी माला को देखकर कहा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
दया छपरा-प्रसाद छपरा के बीच एनएच-31 राष्ट्रीय से 100 मीटर दूर खेत में रविवार सुबह लाल रंग कि ट्राली बैग लावारिश फेंका देखा गया। इसमें शव होने कि आशंका में ग्रामीणों ने बैरिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, एसएचओ धर्मबीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंथे। ट्राली बैग को खुलवाया गया। इसमें कई टुकड़ों में सड़ी गली लाश पड़ी मिली। शव से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि कोई भी पास खड़ा होना नहींं चाह रहा था। पुलिस वाले और स्थानीय लोग 15-16 साल की किशोरी का शव होने की आशंका जा रहे थे। आशंका जताई जा रही थी ट्राली बैग को झाड़ियों में फेंका गया होगा। कुत्ते आदि बैग की खींचकर खेत तक ला दिए होंगे। फिलहाल पुलिस कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कह पा रही थी। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ भी हो सकता है। फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। उनके आने के बाद ही कुछ निष्कर्ष निकासा जा सकता है। शव को सील कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
By-Dhiraj Singh
No comments