देवी जागरण में कलाकारों ने बहायी सुर-सरिता की धारा
➡️ संगीत का आनंद लेने के लिए महाकरपुर गांव में उमड़ी दर्शकों की भीड़
गड़वार (बलिया) सिद्धेश्वर नाथ भक्त कमेटी महाकरपुर के तत्वाधान बीती रात भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया । सप्तमी की रात स्थापित मां दूर्गा के पंडाल को भव्य एवं आकर्षक रूप से सजाया गया था। रात में धूमधाम से महाआरती के साथ पूजा-अर्चना की गई। वहीं गीत-संगीत के मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में इलाकाई संगीत प्रेमियों की भीड़ एकत्रित हुई थी। श्रोताओं एवं कलाकारों की जुटी भीड़ के चलते कार्यक्रम स्थल के पास गहमा-गहमी का माहौल कायम रहा। समारोह की भव्यता का अंदाज इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अपने चहेते कलाकारों की सुरमयी आवाज सुनने के लिए श्रोता रातभर कार्यक्रम स्थल के पास डटे रहे। संगीत प्रस्तुत करने आए कलाकारों ने जैसे ही मंच पर आकर देवी गीतों को गाना शुरू किया, श्रोता झूमने लगे। भोजपुरी संगीत जगत की नवोदिता गायिका अमृता गौतम ने " निमिया के डाढ़ मइया व कवना बने बोलेलू कोयलिया" से ऐसी समा बांधी कि श्रोता रातभर संगीत के समंदर में गोते लगाते रहे। वहीं गायक छोटूलाल यादव ने " माटी के मूर्ति से दिहलू मुसुकाई" गाकर वाह वाही लूटी। गायक शनि पाण्डेय ने "विनती करी ले बारम्बार" व गायिका शृष्टि भारती ने "मां शारदा कहां तू वीणा बजा रही है" गाकर सबको भक्ति के सागर में डूबो दिया। वहीं श्रोताओं की जबरदस्त मांग पर गायक शनि पाण्डेय ने जब " सब जिला खाली जिला ह,हमार जिला बागी बलिया ह " जैसे ही मंच पर प्रस्तुत किया युवा श्रोता पूरी तरह रोमांचित होकर झूमने लगे। सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से उपस्थित जनमानस को भाव-विभोर कर दिया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता भानू दूबे ने माता का पट आवरण कर तथा फीता काटकर देवी जागरण के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि संगीत के अच्छे भाव समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका अदा करते हैं। ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,डब्लू दूबे, छोटू यादव, राजकुमार पाण्डेय,ध्रुवनारायन पाण्डेय, शिवानन्द पाण्डेय, श्याम नारायण पाण्डेय,सिंटू व नन्दलाल मौजूद रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पु पाण्डेय ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशान्त गिरि ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments